Shoaib ibrahim share latest health update of dipika kakar after liver cancer surgery

टेलीविजन की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्हें घर-घर में पहचान मिली है, इन्हीं में से एक नाम दीपिका कक्कड़ का है. दीपिका सीरियल ससुराल सिमर का में लीड रोल निभाने के लिए जानी जाती हैं. हालांकि, वो काफी वक्त से किसी सीरियल में नजर नहीं आयी हैं, लेकिन उसके बावजूद उनके फैंस दिन-ब-दिन बढ़ते नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस तब ज्यादा चर्चा में आई, जब उनके लिवर में टेनिस-बॉल के साइज का ट्यूमर मिला, जो कि सेकेंड स्टेज के कैंसर है.

दीपिका कक्कड़ के फैंस सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े हुए हैं. एक्ट्रेस और उनके पति शोएब इब्राहिम यूट्यूब और इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं और अपनी जिंदगी से रोजमर्रा की चीजें शेयर करते हैं. इसी दौरान जब दोनों ने एक्ट्रेस के ट्यूमर के बारे में खुलासा किया, तो वो इमोशनल थे साथ ही एक्ट्रेस के फैंस भी काफी हैरान हो गए थे. हालांकि, अब एक्ट्रेस के ट्यूमर की सर्जरी हो चुकी है. शोएब ने हाल ही में एक्ट्रेस की लेटेस्ट हेल्थ अपडेट दी है.

ICU से आ गईं बाहर

हाल ही में शोएब ने अपने यूट्यूब पर एक नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की अभी की हालत के बारे में सभी को बताया है. उन्होंने बताया है कि दीपिका फिलहाल रिकवरी कर रही हैं और उन्हें ICU से नॉर्मल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही एक्टर ने ये भी बताया है कि जल्दी अगर रिकवरी हो जाती है, तो दीपिका घर भी जा पाएंगी. दीपिका की सर्जरी के बारे में एक्टर ने शेयर करते हुए कहा कि उनकी सर्जरी 14 घंटे की थी. शोएब ने बताया कि जब ज्यादा वक्त लगने लगा तो मैं पैनिक करने लगा था.

पैनिक करने लगे थे शोएब

शोएब ने कहा, जब दीपिका ICU में गई तो काफी वक्त के बाद अंदर से को खबर नहीं आ रही थी. मैं और मेरा परिवार पैनिक कर लगे, क्योंकि किसी ने अभी तक इतनी लंबी सर्जरी नहीं देखी थी. हालांकि, उन्होंने अभी के बारे में बात करते हुए कहा कि पहले दिन के मुकाबले दीपिका बहुत ज्यादा बेहतर हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि दीपिका का चलना-फिरना शुरू हो गया है और अब वो नॉर्मल डाइट पर हैं. एक्ट्रेस की सर्जरी 3 दिन पहले हुई है.

Leave a Comment